मेरठ, जून 7 -- मेरठ। एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। एक दिन में छह पॉजिटिव केस मिलने से लोगों में दहशत बढ़ गई है। शुक्रवार को 11 सैंपल की जांच में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, इनमें दो माह की बच्ची और दंपति भी शामिल है। गुरुवार को एंटीजन टेस्ट में जो युवती जिला अस्पताल पॉजिटिव मिली थी, वह आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। इन कोरोना संक्रमितों में से चार को होम आइसोलेशन में भेजा गया, जबकि दो को मेडिकल अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है। अब जिले में कोरोना के कुल सात केस हो चुके हैं। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि जांच की संख्या बढ़ाने से संक्रमण के केसों में इजाफा हुआ है। शुक्रवार को जो छह मरीज पॉजिटिव मिले, यह अन्य किसी बीमारी या फिर ऑपरेशन करने के लिए मेडिकल, जिला अस्पताल पहुंचे थे। इनमें लक्षण मिलने पर कोरोन...