बुलंदशहर, जून 6 -- कोरोना लक्षणों जैसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है। तेज बुखार के साथ कई तरह की दिक्कतें भी साथ में होने लगी हैं। यह कोविड है या बदलता मौसम समझ में आना मुश्किल है। वहीं शासन ने कोरोना की आहट के साथ ही जांच करने के निर्देश भी दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग लक्षण जैसे मरीजों की जांच करेगा। साथ ही ऐसे मरीजों पर विशेष निगरानी की जाएगी। पिछले करीब 10 दिनों से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। तेज बुखार की चपेट में बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग आ रहे हैं। साथ में जुकाम, खांसी के साथ बदन दर्द, सिरदर्द, पीठ और जोड़ों में दर्द की शिकायतें हैं। हर उम्र पर इसका असर है, लेकिन 14 साल तक के बच्चों में यह दिक्कतें रफ्तार के साथ बढ़ रही हैं। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक अस्पतालों की ओपीडी में करीब 60 फीसदी मरीज इन्हीं लक्षणों वाले हैं। बु...