चक्रधरपुर, मई 27 -- चक्रधरपुर।देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल में तैयारी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र के निर्देश पर विशेष आइसोलेशन सेंटर के 5 कमरों की साफ सफाई की गई और संभावित कोरोना के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा आज देश के केरल सहित विभिन्न शहरों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इससे निपटने के लिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक की अध्यक्षता में दो बैठको का आह्वान किया गया है। दोपहर 2 बजे से आयोजित होने वाले बैठक में अस्पताल में तमाम डॉक्टर शामिल होंगे और कोरोना के बढ़ते प्रभाव तथा चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल में इससे निपटने के लिए अस्पताल की व्यवस्था के बारे में चर्चा की जायेगी। दूसरी बैठक शाम पां...