फरीदाबाद, जून 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना के 10 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 82 पहुंच गई है। जबकि 54 मरीज कोरोना मुक्त हो गए हैं। शहर में गुरुवार को आए 10 मामले सेक्टर-9, 14, 15, 15ए, 16, 21, 30 आदि क्षेत्रों से आए है।इनमें छह पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि नए मामलों के साथ-साथ कुछ मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 28 रह गई है, जबकि शेष मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम भगत ने बताया कि सभी नए संक्रमितों को घरों में आइसोलेट कर दिया गया है और उनके संप...