सहरसा, मई 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।करीब डेढ़ साल बाद बिहार में कोरोना फिर वापस आ गया है। करीब 14 महीने बाद राजधानी पटना कोरोना के दो नए संक्रमित मरीज मिले हैं। दोनों मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि की खबर से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है।सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी सिविल सर्जन को संदिग्ध मामलों की जांच, सक्रिय निगरानी और समय पर जांघ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ कात्यायनी कुमार मिश्रा ने बताया आक्सीजन, कोरोना वार्ड आदि की व्यवस्था ठीक है। जो भी गाइडलाइन मिलेगा। उसका पालन किया जाएगा और कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद सतर्कता बरतने की अपील किया है।सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारी कर रहा है। लेकिन लोगों को सावधानी और जागरूकता र...