हाथरस, मई 28 -- कोरोना के वैरिएंट से घबराएं नहीं इंफ्लूएंजा की तरह है जेएन-1, सर्दी-जुकाम हैं लक्षण-बस सतर्क रहने की जरूरत हाथरस। कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 ने लोगों को फिर चिंता में डाल दिया है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। हालांकि वैज्ञानिक नए वैरएिंट को सामान्य इंफ्लूएंजा बता रहे हैं। उनका कहना है कि इसमें सर्दी, जुकाम और बुखार होगा, लेकिन मरीज एक सप्ताह में ठीक हो जाएगा। लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। हां, सचेत जरूर रहें। देश के अलग-अलग हिस्से में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 के मरीज मिल रहे हैं। हालांकि राहत यह कि हाथरस में अब तक इसका कोई मरीज नहीं मिला है। सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि नए वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जेएन-1 सामान्य संक्रमण है, जिसमें व्यक्ति को सर्दी-खांसी और वायरल के लक्षण होंगे...