हजारीबाग, मई 27 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । देश के कई राज्यों मे कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। कोरोना के नए वेरिएंट्स ओमोक्रोन एनबी1.2.8 और एलएफ 7 की पहचान होने से स्वास्थ्य महकमे में चिंता बढ गई है। यह जानकारी सिविल सर्जन एसपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन सतर्कता बरतने की जरूरत है।हालांकि इसका स्ट्रेन अधिक संक्रामक है। लेकिन इसके लक्षण ज्यादातर हल्के रहते हैं। राज्य सरकार के एडवाइजरी का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद जिले में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से भीड़ में मास्क पहनने और सतर्कता सतर्कता बरतने का आह्वान किया है। जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ कपिल मुनि ने कहा कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पताल ...