बांका, सितम्बर 16 -- बांका, निज प्रतिनिधि। कोरोना काल में कई व्यवस्थाएं बदली गई थी। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को सख्ती से धरातल पर उतारा गया था। इसके लिए कोरोना काल में हुए बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मतदान केंद्रों की संख्या बढा दी गई थी। इस चुनाव में बांका जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में 2045 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस विधानसभा चुनाव में यहां 1000 मतदाताओं के आधार पर मतदान केंद्रों का निर्धारण किया गया था। जिससे यहां 1000 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाए गए थे। जबकि इससे पहले मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम सीमा 1500 थी। जिससे 1500 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाए जाते थे। मतदान केंद्रों के निर्धारण के इस मानक को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में मतदान केंद्रों के निर्धारण के लिए मतदात...