बागपत, मई 30 -- लोयन गांव के प्रधान संत कुमार व सूरजपुर महनवा गांव की प्रधान पिंकी देवी को पुन: प्रधान पद पर बहाल कर दिया गया है। दोनों प्रधानों पर फर्जी कोरी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगा था। जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र स्कूटनी कमेटी, बागपत द्वारा प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने के बाद डीपीआरओ अरुण अत्री ने दोनों को पद से हटाने की संस्तुति डीएम को भेजी थी। हाईकोर्ट ने अब उनकी बहाली के अदेश दिये हैं जिससे जश्न का माहौल है। इलाहबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अपना पूर्व आदेश वापस ले लिया और हाईकोर्ट को सूचित किया कि जातिगत प्रमाण पत्रों पर अंतिम निर्णय राज्य स्तरीय स्कूटनी कमेटी, लखनऊ द्वारा ही लिया जाना है, जहां दोनों की अपील लंबित है। इस निर्णय से कोरी समाज में खुशी की लहर है। राष्ट्रीय कोरी बुनकर समाज द्वारा बड़ौ...