नई दिल्ली, जून 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के पर्यावरण में सुधार के लिए कोरियाई तकनीक की भी मदद ली जाएगी। सोमवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कोरिया एनवायरमेंटल इंडस्ट्री एसोसिएशन (केईआईए) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान दिल्ली के ग्रीन एक्शन प्लान पर तकनीकी सहयोग पर चर्चा की गई। बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार औद्योगिक उत्सर्जन घटाने, अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और जलवायु के अनुकूल ढांचागत निर्माण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लगातार कार्य कर रही है। केईआईए के साथ संवाद हमें कोरिया की उन्नत ग्रीन तकनीक को दिल्ली लाने का अवसर देगा। उन्होंने बताया कि कोरियाई उद्यमियों के प्रतिनिधि मंडल ने हाइड्रोजन एनर्जी, अपसाइकलिंग, प्रदूषण नियंत्रण सिस्टम और डिजिटल पर्यावरण प्रबंधन से जुड़ी...