गौरीगंज, जनवरी 13 -- अमेठी। संवाददाता अमेठी कस्बे से विशेषरगंज होते हुए किठावर को जाने वाली दो लेन सड़क पर कोरारी के पास नहर पर चौड़े पुल का निर्माण होने के कारण राहगीरों के आवागमन के लिए बनाया गया वैकल्पिक मार्ग कट जाने से आवागमन ठप पड़ गया है। क्षेत्र की लगभग 10 हजार की आबादी के साथ ही इस सड़क पर आवागमन करने वाले प्रतापगढ़ जिले के लोगों को पांच किलोमीटर तक चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं नहर विभाग ने दो दिन में रास्ता ठीक करवाने की बात कही है। अमेठी-किठावर मार्ग का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। इस मार्ग पर कोरारी गांव के पास नहर गई है। जिस पर बने संकरे पुल को तोड़कर पीडब्लूडी विभाग द्वारा नया चौड़ा पुल बनाया जा रहा है। जिसके लिए पुल निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था द्वारा बगल से नहर के बीच से होते हुए वैकल्पिक मार्ग बनवाया गया था...