बक्सर, अगस्त 25 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। कोरानसराय थाने का सोमवार की शाम एसपी शुभम आर्य ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई फाइलों का अवलोकन किया। एसपी ने थानाध्यक्ष को लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्ती बढ़नी चाहिए। इसके साथ ही शराब और शराब के धंधेबाजों के खिलाफ मुहिम चलाकर छापेमारी करने की हिदायत दी। एनएच 120 सहित अन्य सड़कों पर वाहन चेकिंग तेज व बाजार सहित होटल, रेस्टोरेंट, बैंक व एटीएम के आसपास संदिग्धों पर पैनी नजर रखने की बात कही। कहा कि थाना क्षेत्र में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाते हुए जेल के सलाखों में भेजने की कार्रवाई करें। कई इलाके में देसी शराब के धंधेबाज पनप रहे है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई करें। साथ ही पुलिस-पब्लिक मैत्री को बढ़ावा दे...