बक्सर, मई 29 -- सामाजिक सुरक्षा मुखिया व आशा कार्यकर्ता ने दस का कराया है ऑनलाइन आवेदन सदर अस्पताल में गठित बोर्ड ने मरीजों का जांचा दिव्यांगता प्रतिशत बक्सर, हमारे संवाददाता। फाइलेरिया के मरीजों को दिव्यांगता की श्रेणी में शामिल कर सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराया जा रहा है। इन मरीजों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने में रोगी हितधारक मंच भी विशेष भूमिका निभा रहा है। कोरानसराय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अंतर्गत 10 हाथीपांव के मरीजों का ऑनलाइन आवेदन किया है, जिनमें सात हाथीपांव के मरीजों का दिव्यांग प्रमाण पत्र और यूनिक डिसेबिलिटी आइडेंटिटी बन चुका है। शेष योग्य हाथीपांव के मरीजों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया दूसरे चरण में की जाएगी। कोरानसराय मुखिया सह पीएसपी सदस्य कांती देवी व आशा कार्यकर्ता सुजाता देवी ने इसमें अहम भूमिका निभायी ...