विकासनगर, दिसम्बर 22 -- तहसील क्षेत्र में कोराणू धार-कंडोला मोटर मार्ग स्वीकृति के सात साल बाद भी अधर में है। स्थानीय ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज से मार्ग निर्माण शुरू कराने की गुहार लगाई है। लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि 2016 में मुख्यमंत्री की घोषणा से दारागाड कथियान (डीके) मोटर मार्ग पर कोराणू धार से दो किलोमीटर सड़क कंडोला गांव के लिए स्वीकृत हुई थी। इससे कंडोला मार्ग से सावडा, भंद्रौली, डिमीच, चाजोई, चिल्हाड, शिलावडा, बाणाधार, निमगा, केराड़, शूनीर, नायली, किस्तूड़ और सारनी आदि गांवों के ग्रामीणों का सफर आसान होगा। इसके साथ ट्यूटाड़, दारागाड, शूनीर, निमगा, नीवा और बाणाधार से राजकीय इंटर कॉलेज कंडोला में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को...