गंगापार, जून 8 -- ब्लॉक स्थित बीज गोदाम में इस समय उन्नतिशील बीज गायब हैं। इस समय किसानों को अधिक उत्पादन देने वाली कावेरी प्रजाति की एमटीयू 7029 धान की विशेष मांग है लेकिन यह धान नदारद है। गोदाम प्रभारी राजीव कुमार सिंह के अनुसार कम लागत में अधिक उपज देने वाले छूट पर किसानों को अन्य वैरायटी पर बीज उपलब्ध हैं। उनके अनुसार ढैंचा की फसल 35 से 45 दिनों में तैयार हो जाती है और इसकी बोआई से खेत की उर्वरता भी बढ़ती है। ढैंचा का बीज 50% अनुदान के साथ किसानों के लिए गोदाम पर उपलब्ध है। इसी तरह पूसा बासमती धान 15 क्विंटल, ढैंचा 10 क्विंटल, सीएसआर 76 छह क्विंटल और सियाट्स छह क्विंटल धान उपलब्ध है। अन्य वैरायटी की धान की भी मांग की गई है जिसे जल्द ही जिले से भेजे जाने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...