कोरबा, जनवरी 26 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा में बर्खास्त होमगार्ड ने कथित तौर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की। आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर जवान को अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया। नगर सेवा में कार्यरत जवान के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने पदाधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का दावा किया है। जवान का नाम संतोष पटेल है। जवान ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि जिला कमांडेंट और होम गार्ड के संभागीय कमांडेंट उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि पटेल ने कथित तौर पर कलेक्टर कार्यालय में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद कीटनाशक पी लिया। इसके बाद उन्हें ईलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटेल ने बताया कि जवान को कुछ दिनों पहले ही बर्खास्त कर दिया गया ...