पलामू, सितम्बर 14 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के कोयल रिवर फ्रंट के विकास को नियमित रूप से प्रोत्साहित करने और निर्मित इंफ्रास्ट्रक्चर को गति देने के लिए व्यवसायी एकजुट हुए हैं। कोयल रिवर फ्रंट दुकानदारों ने एसोसिएशन का गठन कर इस जवाबदेही को अपने उपर लिया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का रविवर को पूर्व महापौर अरुणा शंकर के नेतृत्व में चुनाव हुआ जिसमें आनंद कुमार को अध्यक्ष, राजेंद्र राम को सचिव एवं अभिषेक कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया। कोयल रिवर फ्रंट, उत्तर कोयल नदी के दाहिने तट पर मेदिनीनगर सिटी में खूबसूरत तट है। करीब तीन साल पहले पूरणचंद ब्रिज से शिवाला रोड तक इसका पुनर्निर्माण कराया गया है। रविवार को व्यवसायियों की बैठक में गठित एसोसिएशन के नवचयनित अध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि सभी व्यवसाई मिलकर एक...