धनबाद, सितम्बर 18 -- सिजुआ, प्रतिनिधि तेतुलमारी थाना क्षेत्र के चंदौर बस्ती के ग्रामीणों ने कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा बस्ती के समीप कोयले की अवैध मुहाने खोल दिए जाने के विरोध में गुरुवार को पांडेडीह बाजार स्थित सिजुआ/राजगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। महिलाओं ने हाथों में झाड़ू लेकर बीसीसीएल प्रबंधन, सीआईएसएफ व पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी। मुख्य मार्ग होने के कारण देखते ही देखते रोड के दोनों ओर गाड़ियों की कतार लग गयी। विधि व्यवस्था को लेकर तेतुलमारी व जोगता थाना की पुलिस मुस्तेद थी। आवागमन वाधित होने से स्कूली बच्चों के अलावे सरकारी व गैर सरकारी काम काज में आने जाने वालों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। इस दौरान पुलिस ने आंदोलनकरियो को समझाने की बहुत प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अडिग थे। करीब दो घंटे के बाद तेतुलमारी थाना ...