नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- नई दिल्ली। देश में त्योहारों से पहले कोयले की मांग मानसून के लंबे समय तक रहने के कारण कम रही और चालू वित्त वर्ष 2025-26 में कुल मांग सुस्त रहने का अनुमान है। बी2बी (कंपनियों के बीच) ई-कॉमर्स समाधान प्रदाता एमजंक्शन सर्विसेज के अनुसार, मध्यम-से-दीर्घ अवधि के परिप्रेक्ष्य में कोयले की मांग में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है। इसका कारण कई ताप विद्युत परियोजनाओं की घोषणाएं हैं। हालांकि वृद्धि की गति धीमी रहने का अनुमान है। एमजंक्शन भारत में कोयला ई-नीलामी में अग्रणी है। इसने पिछले 25 वर्ष में अपने मंच पर 84.4 लाख टन कोयला बेचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...