धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिसियल्स एसोसिएशन (एआईडीईओए) प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को बरोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक एके से मुलाकात की। मौके पर उत्पादन, गुणवत्ता व डिस्पैच के मुद्दे पर वार्ता की। महामंत्री कुश सिंह के नेतृत्व में बरोरा क्षेत्र की नवगठित क्षेत्रीय समिति का औपचारिक परिचय कराया गया। कहा कि एसोसिएशन बीसीसीएल में उत्पादन, डिस्पैच व कोयले की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए कंपनी के साथ है। महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक एवं संबंधित एजेंट के साथ प्रतिनिधिमंडल ने साइडिंग व कोयला डिपो का निरीक्षण किया। पाया गया कि हाल के दिनों में कोयले की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जो सकारात्मक संकेत है। मौके पर विजय यादव, वाईके सिंह, अरुण दुबे, रवि भूषण, उमाकांत राय, मिहिर रजवार, रविकांत गुप्ता आदि...