धनबाद, जनवरी 15 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में बुधवार को महाप्रबंधक कुमार रंजीव की अध्यक्षता में क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें ब्लॉक दो क्षेत्र के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, परियोजना पदाधिकारी व क्षेत्रीय सलाहकार समिति से जुड़े श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल थे। कोयला श्रमिकों से जुड़ी समस्याओं को लेकर श्रमिक संगठन सदस्यों व प्रबंधक के बीच विस्तृत चर्चा हुई। श्रमिक संगठनों ने मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों को बैठक में प्रमुखता से रखा। माइंस से कोयला व डीजल चोरी रोकने की मांग प्रमुखता से की गयी। संगठन के प्रतिनिधियों ने बैठक में कॉलोनी में साफ सफाई व क्वाटर क्वार्टर मरम्मत का मामला भी उठाया। कहा गया कि महीनों से मुख्य नाला व सेफ्टी टैंक की सफाई नहीं हो रही है। प्रबंधन ने मा...