आगरा, जनवरी 14 -- शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण और एनजीटी व ग्रेप के नियमों के उल्लंघन को लेकर अब नगर निगम प्रशासन ने होटल और रेस्टोरेंट के रूफटॉप आयोजनों पर सख्ती शुरू कर दी है। नगर निगम को लगातार शिकायतें और सूचनाएं मिल रही थीं कि रूफटॉप पार्टियों और आयोजनों के दौरान बड़े पैमाने पर कोयला भट्ठियां और तंदूर जलाए जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है। इसी क्रम में नगर निगम की टीमों ने संजय प्लेस स्थित पीएल पैलेस और होटल सिटी इन पर औचक छापेमारी की। जांच के दौरान होटल सिटी इन पैलेस के रूफटॉप पर कोयले की भट्ठी सुलगती हुई पाई गई। नियमों के उल्लंघन पर होटल प्रबंधन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जब होटल प्रबंधन द्वारा पूरा जुर्माना तत्काल अदा नहीं किया गया तो निगम टीम ने मौके से कोयला भट्ठी को जब्त कर लिया। यह कार्रव...