दुमका, दिसम्बर 21 -- दुमका। दुमका के रेलवे स्टेशन से कोयला डंपिग यार्ड हटाने की मांग को लेकर प्रत्येक रविवार को किया जा रहा धरना 65 वां सप्ताह भी जारी रहा। इस दौरान आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल ने कहा कि दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला रैक यहां के जनप्रतिनिधियों जिला प्रशासन और रेल प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण है उन्होंने कहा कि यहां की जनता जीए या मरे उन्हें कोई लेना देना नहीं है वह सिर्फ अपने फायदे को देखते हैं। श्री मंडल ने कहा कि कल दिनांक 20.12.2025 को दुमका रेलवे स्टेशन का दौरा माननीय विधायक जरमुंडी देवेंद्र कुंवर जी साथ में माननीय विधायक सरयू राय जी ने दुमका रेलवे स्टेशन का दौरा किया और बताया कि दुमका रेलवे स्टेशन में काफी डस्ट और गंदगी फैला हुआ है उसके बावजूद भी दुमका रेलवे स्टेशन में किसी तरह का साफ सफाई पर कोई ध्...