दुमका, जून 13 -- दुमका। दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला डंपिंग और लोडिंग से हो रही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए गुरुवार को सिविल सोसायटी दुमका के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित ज्ञापन दुमका आयुक्त कार्यालय कक्ष में आयुक्त संताल परगना लालचंद डाडेल को सौंपा गया। दुमका रेलवे स्टेशन ही सम्पूर्ण भारत वर्ष में एक मात्र ऐसा स्टेशन जहां प्लेट फार्म संख्या एक और दो पर यात्री तथा प्लेट फार्म संख्या तीन पर कोयला लोडिंग कार्य हो रहा हैं। ज्ञापन में सिविल सोसायटी व दुमका वासियों के द्वारा जब से दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला डंपिंग और लोडिंग कार्य शुरू किया गया तब से लेकर अबतक स्थानीय प्रशासन, सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री, रेलवे के अधिकारी, प्रदुषण नियंत्रण व पर्यावरण विभाग, रेल मंत्री आदि को जितना भी पत्राचार किया गया। उनका छा...