गिरडीह, जुलाई 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल गिरिडीह एरिया के सीपी साइडिंग में कोयला चोरों द्वारा सीसीएल कर्मियों पर हमला किया गया है। यह घटना रविवार की है। बताया जाता है कि कोयला चोर सीपी साइडिंग में चोरी करने के लिए पहुंचे थे। इस पर वहां तैनात कर्मियों ने विरोध किया तो कोयला चोरों ने मारपीट शुरू कर दी। जानकारी मिली है कि सीसीएल के लोडिंग इंस्पेक्टर अमित कुमार यादव, टेक्निकल इंस्पेक्टर मनीष कुमार व मनोज कुमार, वेब ब्रिज में तैनात तस्लीम अख्तर, सुरक्षा में तैनात महिला होम गार्ड शकुंतला और प्रीति एवं दो अन्य महिला गार्ड पर हमला किया गया है। कोयला चोरों ने इन लोगों द्वारा कोयला चोरी का विरोध किये जाने पर यह हमला किया है। सीसीएल कर्मियों ने कोयला चोरों को वहां से जाने के लिए कहा था। इसी पर चोरों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। किसी...