धनबाद, नवम्बर 23 -- धनबाद, विशेष संवाददाता । कोयला ढुलाई के कारण माल ढुलाई में रेलवे इसी महीने एक अरब टन लदान क्षमता हासिल करने में सफल रही। खनिजों की रेल ढुलाई में झारखंड का भी अहम योगदान है। झारखंड से लगभग सौ मिलियन टन से ज्यादा कोयले की ढुलाई हुई है। चालू वित्त वर्ष में कोयले की अक्टूबर तक कुल ढुलाई 566.12 मिलियन टन है। इनमें अकेले रेल से 505 मिलियन टन ढुलाई इस बात का संकेत है कि रोड सेल से ढुलाई में कमी आ रही है। आंकड़े के अनुसार सिर्फ 61 मिलियन टन कोयले की ढुलाई गैर रेल माध्यमों से हुई है। रिपेार्ट के मुताबिक 19 नवंबर को रेलवे ने एक अरब टन ढुलाई का आंकड़ा पार किया। कोयला, लौह अयस्क, सीमेंट और कंटेनर लदान में मज़बूती के चलते रेलवे ने माल ढुलाई में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। दैनिक माल ढुलाई 4.4 मिलियन टन पहुंची, जो पिछले वर्ष के स्तर से...