रामगढ़, जुलाई 8 -- केदला, निज प्रतिनिधि। संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के तापीन साउथ उत्खनन परियोजना एवं महा प्रबंधक कार्यालय चरही में हड़ताल को सफल बनाने को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विनोद सिंह एवं सोमरा उरांव व संचालन पप्पू ने किया। बैठक में नेताओं ने कहा कि 09 जुलाई को कोयला उद्योग में जबरदस्त हड़ताल होगी। कामगारों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा की केंद्र सरकार की नीतियां मजदूर विरोधी है। केंद्र सरकार 44 श्रम कानून के बदले मात्र चार लेबर कोड लागू करने जा रही है जो मजदूर हित में नहीं है l यह कोयला मजदूरों पर सीधा-सीधा हमला है। इससे कोयला मजदूरों को मिलने वाले सोशल सिक्योरिटी, वेतन समझौता एवं अन्य सुविधाएं समाप्त हो जाएगी। केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ लड़ना ही एकमात्र रास्ता है। क्...