रांची, सितम्बर 12 -- रांची, संवाददाता। भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ की दरभंगा हाउस शाखा ने शुक्रवार को अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की अपील पर कोयलाकर्मियों की 17 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सीसीएल मुख्यालय के मुख्य द्वार पर हुए धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता मुख्यालय अध्यक्ष शशि कुमार व संचालन मुख्यालय सचिव अनूप सिंह ने किया। अनूप ने कहा कि कोयलाकर्मियों की जायज मांगों को लेकर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के तत्वाधान में के. लक्ष्मा रेड्डी के आह्वान पर प्रदर्शन किया गया है। मौके पर उपाध्यक्ष सुभाषित चटर्जी, अनीता देवी, मनोज सहाय, विकास कुमार, राजेश्व चंद्रदेव, विनीत कुमार, राकेश तिवारी, आलोक कुमार हलदर, प्रेमलता देवी, प्रवीन तिर्की, अरूण मिश्रा, राजेश कुमार, रंजीत झा, मुकेश कुमार, अमित कुमार, लटको मुंडा, अमित ...