रांची, जुलाई 10 -- खलारी, संवाददाता। कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले 15 दिनों से हो रही झमाझम बारिश के कारण खेतों में पानी भर जाने के कारण करीब पांच एकड़ में लगी हरी सब्जी की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। खलारी-पिपरवार और कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले 15 दिनों से हो रही बारिश के कारण हरी सब्जी की फसल को भारी नुकसान होने का अनुमान है। खेत में लगे भिंडी, बैगन, टमाटर, नेनुआ, लौकी, झिंगी, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, धनिया पत्ता समेत अन्य तरह की सब्जी की फसल को काफी नुकसान होने का अनुमान है। खेतों में लगे भिंडी के पौधे, लौकी, बैगन, टमाटर, नेनुआ झिंगी समेत अन्य फसल के पौधे पूरी तरह से गल गए। बारिश से परेशान किसानों ने झारखंड सरकार से किसानों के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है। कोयलांचल में...