रामगढ़, सितम्बर 20 -- रजरप्पा, निज प्रतिनिधि। रजरप्पा कोयलांचल में पहली बार डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन चितरपुर के सोंढ़ स्थित मोटर राजलक्ष्मी परिसर में होगा। डांडिया कार्यक्रम नवरात्र के पंचमी यानि 26 सितंबर को शाम के 7:30 बजे से शुरू होगा। इस बाबत गुरुवार को सुजीत सिंह, पवन दांगी व धर्मेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यक्रम को लेकर सभी तरह की जानकारियां दी। आयोजको ने बताया कि कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए कोलकाता, रांची समेत कई जगह से डांडिया डांस के कलाकारों को बुलाया गया है। चुंकि इस तरह के आयोजन बड़े शहरों होता था और पहली बार चितरपुर के सोंढ़ जैसे छोटे शहर में हो रहा है। इसलिए बाहर से आने वाले वे सभी कलाकार स्थानीय लोगों को डांडिया के स्टेप बाय स्टेप की जानकारी देंगे। इसके अलावा बाहर से आए कलाकार कार्यक्रम में स्ट...