रामगढ़, अगस्त 27 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल कुजू व आसपास के इलाके में प्रथम पूज्य भगवान गणेश का पूजनोत्सव धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के कुजू, तोपा, रामानगर, सारूबेड़ा, आरा, सेवटा व दिगवार में बनाए गए भव्य पूजा पंडाल के बीच भगवान गणेश की मनमोहक प्रतिमा स्थापित कर पूरे श्रद्धाभाव से पूजन किया गया। मौके पर क्षेत्र के सेवटा स्थित पूजा पंडान का राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर व पूजन कर शुभारंभ किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का बुके, स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। उन्होंने लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए सभी कष्टों को हरने की कामना की। यहां पंडित अयोध्या पांडेय, विकास पांडेय व सुबोध पांडेय ने यजमान बने प्रशांत कुमर, राजेश प्रसाद व ध्रुव प्रसाद सपत्नीक के हाथों पूजन संपन्न कराया। इ...