गुमला, जनवरी 25 -- बसिया, प्रतिनिधि । प्रखंड के कोनबीर नीचे चौक में स्वतंत्रता सेनानी स्व.खुदी साहू की 126वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। मौके पर कोनबीर खुदी चौक के समीप स्थापित उनकी प्रतिमा पर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य बसंती डुंगडूंग, विशिष्ट अतिथि मुखिया अमृता बड़ाइक, स्वतंत्रता सेनानी के पोते ओम प्रकाश साहू व पुत्रवधू ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और ग्रामीणों ने स्वतंत्रता सेनानी खुदी साहू के स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि खुदी साहू ने देश की आजादी के लिए संघर्ष करते हुए अनेक आंदोलनों में भाग लिया और अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। खुदी साहू का जन्म 25 जनवरी 1900 को हुआ था। उन्होंने ने...