बिजनौर, अगस्त 26 -- मारपीट के एक आरोपी ने पुलिस के हाथ-पांव फूला दिए। मंगलवार को युवक शहर कोतवाली पुलिस की आंखों में धूल झोंककर थाने से फरार हो गया। पता चलने पर पुलिस ने रेलवे टैªक पर दौड़कर आरोपी को पकड़ लिया। एएसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि आरोपी थाने से भाग गया था। उसे पकड़ लिया गया है। मंगलवार दोपहर शहर कोतवाली के मोहल्ला मिर्दगान निवासी तालिब पुत्र तस्लीम का कांशीराम कॉलोनी रामलीला ग्राउंड में किसी से विवाद हो गया था। शिकायत मिलने पर पुलिस उसे पकड़कर शहर कोतवाली ले आई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे हवालात के बाहर बैठा रखा था। इसी दौरान मौका पाकर वह थाने से भाग निकला। उसे भागता देख कुछ लोगों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पुलिसकर्मी उसके पीछे दौड़ पड़े। भागते-भागते तालिब रेलवे लाइन पार कर नवाब के अहाते में घुस गया, जहां पुलिस ने उसे द...