हाथरस, जनवरी 16 -- कोतवाली में साइबर हेल्प डेस्क का हुआ उद्घाटन, अब ऑनलाइन ठगी के पीड़ितों को जल्द मिलेगा न्याय। सासनी। डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम लगाने और आम जनता को जल्दी न्याय दिलाने के उद्देश्य से शुक्रवार को कोतवाली में आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रभारी निरीक्षक कार्यालय एवं साइबर हेल्प डेस्क का विधि विधान से उद्घाटन किया गया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा एवं अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इन नवनिर्मित कार्यालयों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक थाने में साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है ताकि ऑनलाइन धोखाधड़ी और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के शिकार हुए लोगों को मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। लोकार्पण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने ...