उरई, जनवरी 25 -- जालौन। कोतवाली परिसर में नवनिर्मित मिशन शक्ति केंद्र और महिला हेल्प डेस्क का डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया। कोतवाली परिसर में पहले महिला हेल्प डेस्क एक केबिन में सचालित होता था। इसके स्थान पर कोतवाली भवन के मुख्य गेट के बायीं ओर नए महिला हेल्प डेस्क और मिशन शक्ति केंद्र का निर्माण एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देश पर कोतवाल आनंद सिंह द्वारा कराया गया है। इस नवनिर्मित मिशन शक्ति केंद्र में फरियादियों के लिए बैठने और हवा के साथ रोशनी की व्यवस्था की गई है। साथ ही टॉयलेट और अन्य जरूरी उपकरण भी लगवाए गए हैं। मिशन शक्ति केंद्र के लोकार्पण के लिए रविवार को डीएम राजेश पांडेय और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार कोतवाली परिसर में पहुंचे। कोतवाली परिसर पहुंचने पर सबसे पहले उनका स्वागत किया गया। इसके बाद डीएम व एसपी ने...