लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- मोहल्ला रजानगर में एक महिला की पिटाई कर लहूलुहान कर देने का मामला सामने आया। घायल महिला रीमा देवी पत्नी राजेश प्रजापति को गंभीर चोटें आईं हैं, लेकिन जब वह कोतवाली पहुंचकर शिकायत करने गईं, तो पुलिस ने उनकी एक न सुनी। घंटों तक महिला जमीन पर बैठी रही और परेशान होती रही। रीमा देवी ने बताया कि बुधवार दोपहर पंकज मिश्रा, वर्षा देवी, और संजय ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए ईंट से पीटा। इस हमले में उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। महिला का आरोप है कि यह लोग पुरानी रंजिश के चलते पहले भी मारपीट कर चुके हैं और जान से मारने की धमकी दे चुके हैं।पुलिस सुनने को तैयार नहीं है। वह लोग उसे कभी भी जान से मार सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...