चंदौली, दिसम्बर 19 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कोतवाली में एक युवक को गाली देते हुए एक दरोगा का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके बाद क्षेत्र में तैनात दरोगा को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोप है कि इस तरह की अभद्रता की शिकायत होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है जबकि पुलिस अधीक्षक की ओर से थाने में शालिन व्यवहार करने का निर्देश है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सकलडीहा कोतवाली में तैनात एक दरोगा का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह किसी मामले में एक युवक को गाली देते हुए सुनाई दे रहें है। गाली देने के बाद दरोगा मुकदमा लिखने के साथ ही एक हजार जूता मारकर जूते का माला पहना दूंगा ऐसी धमकी दे रहें है। वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है। इस बाबत कोतवाल दिलीप ...