पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पकड़िया निवासी होरीलाल ने बताया कि उनकी पत्नी रामबेटी आठ दिसंबर को दोपहर करीब ढा़ई बजे ई-रिक्शा में सवार होकर रोडवेज बस स्टैंड जा रही थी। ई-रिक्शा में तीन महिलाएं और बैठी हुई थी। उन्होंने कहा कि पीड़िता की चेन खुल रही है, इस पर उतारकर बैग में रखवा दी। कुछ देर बाद देखा तो बैग से चैन गायब थी। उन्होंने उक्त तीनों महिलाओं पर चेन गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी हैं, जिसमें आरोपी महिलाएं दिखाई दे रही है। आरोप है कि इसके बाद भी उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। इस मामले में अब वह एसपी से शिकायत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...