कोटद्वार, मई 27 -- कोतवाली पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इस क्रम में कोतवाली पुलिस ने 11.30 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि सोमवार को पुलिस टीम क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान टीम को एक सीमेंट गोदाम के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता मिला। चैकिंग करने पर उसके पास से 11.30 स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुनील रावत उर्फ सैम,पुत्र- सुरेश सिंह, निवासी- कीर्ति नगर टिहरी गढ़वाल बताया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...