रामपुर, दिसम्बर 22 -- कोडीन युक्त सीरप के मामले में शहर कोतवाली में दर्ज एक केस की पुलिस ने विवेचना पूरी कर ली है। इस मुकदमे की जांच पूरी कर पुलिस ने दो दवा विक्रेताओं के खिलाफ चार्जशीट लगा दी है। यह मुकदमा आठ सितंबर को शहर कोतवाली में दर्ज किया गया था। औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार और पुलिस की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र में मोरी गेट स्थित एक गोदाम में सात सितंबर की आधी रात में छापामार कार्रवाई की जो अगली सुबह तक चली थी। यहां पुलिस गोदाम में अवैध नारकोटिक्स दवाएं भारी मात्रा में रखी होने की सूचना पर पहुंची थी। छापेमारी के दौरान टीम ने यहां से 19 पेटियों में कंडेक्टस टीआर 100 मिली कफ सीरप की 11893 बोतल बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई गई थी। पुलिस ने मौके से करीमपुर गरबी निवासी अब्दुल कादिर और टांडा के परसुपुरा निवासी एहसान नूरी को ...