मिर्जापुर, दिसम्बर 30 -- सचित्र मिर्जापुर, संवाददाता सोशल मीडिया पर मंगलवार की सुबह एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक कटरा कोतवाली परिसर में ओ के मारब कट्टा निकाल के गाने पर रील बना रहा है। वीडियो में युवक अपने हाथ से कट्टा चलाने की स्टाइल में इशारा भी कर रहा है। युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। मामला कटरा कोतवाली परिसर में वीडियो बनाने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कटरा कोतवाल वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...