अलीगढ़, दिसम्बर 17 -- n गेट के पास खेल रहा कांस्टेबल का बच्चा n गंभीर हालत के चलते नोएडा किया रैफर पिसावा, संवाददाता। कोतवाली के टूटे-फूटे एक गेट के सहारे खेल रहे एक बच्चे के ऊपर गेट गिरने से बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं घायल को आनन-फानन में उपचार हेतु ले जाया गया है। कोतवाली में कांस्टेबिल के पद पर तैनात धर्मवीर सिंह अपने बच्चों सहित कोतवाली के क्वार्टर में ही रह रहे हैं। मंगलवार की शाम कोतवाली में रह रहे अन्य बच्चों के साथ कांस्टेबिल का बच्चा भी टूटे-फूटे कोतवाली के गेट नंबर दो पर खेल रहा था। जिस समय बच्चा वहां खेल रहा था इसी दौरान किसी प्रकार से कोतवाली का गेट नं. 2 बच्चें के ऊपर गिर गया। बाकी अन्य दो बच्चे गेट गिरने से पहले ही कोतवाली में चले गए। सड़क पर मौजूद एक ठेली वाले ने बच्चें को गेट के नीचे से निकला और गेट गिरने की जानकारी पुलिस...