कटिहार, सितम्बर 19 -- कटिहार। कोढ़ा प्रखंड के मखदमपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में गुरुवार को ब्रिटिश कालीन चचरी फुल को हटाकर अब आधुनिक तकनीक से नया सड़क पुल बनाया जाएगा। इस परियोजना की आधारशिला स्थानीय विधायक कविता देवी ने विधिवत नारियल फोड़कर रखी। इस पुल का निर्माण कुल 6 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा, जो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत कोढ़ा एवं फलका सीमा पर स्थित हिजरा मिलिक से ललिया गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का हिस्सा होगा। इस पुल के निर्माण से न केवल कोढ़ा ही नहीं, बल्कि फलका प्रखंड के हजारों लोगों को यातायात और आवागमन में सुगमता मिलेगी। लंबे समय से इस क्षेत्र के ग्रामीण खराब पुल और जर्जर सड़क से परेशान थे, जिससे बरसात के दिनों में आवागमन लगभग ठप हो जाता था। मौके पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनि...