प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- कोडीनयुक्त सिरप की अवैध खरीद-फरोख्त की जांच तेज हो गई है। खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन की छापेमारी में बलुआ घाट में एक फर्म पर लाखों रुपये की प्रतिबंधित सिरप की क्रय विक्रय का मामला सामने आया है। औषधि निरीक्षक संतोष कुमार पटेल की तहरीर पर अतरसुइया पुलिस ने बलुआ घाट के संस्कार वर्मा व विनोद कुमार वर्मा के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। औषधि निरीक्षक संतोष कुमार पटेल की तहरीर के अनुसार, गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में चार नवंबर को कोडीनयुक्त सिरप के मामले में दर्ज मुकदमे में प्रयागराज के ओम साई फार्मास्युटिकल अतरसुइया का नाम सामने आया था। इसके तहत 11 नवंबर को फर्म के गोदाम की जांच की गई, तो लाखों रुपये मूल्य की कोडीनयुक्त सिरप मिली। विभाग की ओर से 14 नवंबर को नोटिस जारी किया गया। लेकिन, फर्म के संचालकों ने कोई स्पष...