उन्नाव, जनवरी 20 -- बांगरमऊ। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार सुबह हरदोई उन्नाव मार्ग स्थित नगर पालिका कार्यालय के निकट दबिश देकर कोडीन युक्त सिरप की अवैध बिक्री मामले के आरोपित को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। आरोपित बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिंघूपुर बेरियागाड़ा गांव में मेडिकल स्टोर चलाता था। औषधि निरीक्षक की तहरीर पर केस दर्ज करने के बाद से पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपित को कोर्ट के समक्ष पेश किया। बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने बताया कि 31 अक्तूबर 2025 को औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने कोतवाली क्षेत्र के सिंघूपुर बेरिया गाड़ा गांव स्थित अजय कुमार के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा था। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि अजय कुमार ने रायबरेली की इंदिका लाइफ साइंस फार्मा तथा अजय फार्मा से करीब 12 हजार कोडीन युक्त सिरप कीमत करीब 6.1...