बस्ती, दिसम्बर 25 -- बस्ती। कोडीन युक्त सिरप मामले में सिरप और टेबलेट आपूर्ति करने वाली लखनऊ की फर्म के मालिकों की तलाश में बस्ती पुलिस ने लखनऊ में डेरा डाला है। फर्म के मालिकों का पता चलने पर पुरानी बस्ती पुलिस उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने वाली है। जहां तक बस्ती के आरोपी का मामला है तो आरोपी खुश्बू गोयल के पास पासपोर्ट ही नहीं है, ऐसे में उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस का कोई मायने नहीं है। बताते चलें कि डीआई अरविन्द कुमार ने पुरानी बस्ती के नरहरिया रोड स्थित फर्म गोयल फॉर्मा के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में फॉर्मा की मालकिन खुश्बू गोयल, दवा आपूर्तिकर्ता कंपनी मेगा लॉजिस्टिक लखनऊ के मालिकान व रित्विक गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मेगा लाजिस्टिक पर आरोप है कि कंपनी ने गोयल फॉर्मा को कोडिवा कफ सिरप, कोडिवा स्पास पी और कोड...