चतरा, दिसम्बर 28 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के कटिया तुम्बापत्रा गांव के सुनसान घर से सरकार द्वारा प्रतिबंधित कोडीन सिरप 42 पेटी बरामद किया गया है। यह कोडिन सिरप तुम्बापत्रा गांव के हितामन गंझू के खाली मकान में छुपा कर रखा गया था। सीओ गौरव कुमार राय ने छापेमारी कर इस सिरप को बरामद किया है। इस तरह सीओ के द्वारा बरामदगी से जहां पुलिस प्रशासन में चर्चा है, वहीं तस्करों के पसीने छूट रहे हैं। सीओ श्री राय ने बताया कि मुझे सूचना मिली थी कि तुम्बापत्रा गांव में हितामन गंझू के खाली पड़े पुराने घर में प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप की बड़ी खेप छुपा कर रखा हुआ है। जिसका सत्यापन के लिए मैं खुद गया। जिस खपरैल घर में कोडीन सिरप छुपा कर रखा हुआ था, उसमें लिंक का बड़ा ताला लगा हुआ था। उक्त घर के परिजनों के सहयोग से जब ताला तोड़ा गया तो वहां 42 पेटी में...