मिर्जापुर, दिसम्बर 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता । कोडीनयुक्त सिरप की तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को अदलहाट थाने की पुलिस ने बुधवार बरईपुर गांव से धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपी मध्य प्रदेश के सतना जिले का निवासी है। वर्तमान में वह वाराणसी में रह रहा है। अदलहाट के बरईपुर में फर्जी फर्म बनवा कर कोडीनयुक्त सिरप की सप्लाई करता था। उसके फर्म के खाते में 8.25 करोड़ रुपए के टर्न ओवर हुआ हैं। वहीं पुलिस दो तस्करों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। औषधि निरीक्षक संतोष कुमार पटेल ने बीते चार दिसंबर को अदलहाट थाने में तीन और जमालपुर में एक फर्म मालिक के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। तस्कार चारों फर्जी फर्म बनवा कर कोडीनयुक्त सिरप की सप्लाई करते थे। इसमें अदलहाट के परोरा गांव निवासी शिवम द्विवेदी का फर्म शामिल है। यह फर्म (प्रोपराइटर सनराईज ट्रेड...