एटा, दिसम्बर 22 -- पंजाब सिंह के तंबाकू के गोदाम में रखवा दिया और तय किया कि सिरप बेचकर आने वाली कमाई को सभी आपस में बांट लेंगे। बताया कि 13 पेटियों आरोपी प्रमोद ने अपने साथी जितेन्द्र सिंह पुत्र रामवीर सिंह की गाड़ी में लोड करा दी थी। गाड़ी मे रखवाकर बेचने जा रहे थे। एएसपी क्राइम योगेन्द्र सिंह, सीओ नीतेश गर्ग मौजूद रहे। इस टीम ने कार्रवाई की कार्रवाई करने वाली टीम में सीओ अलीगंज नीतेश गर्ग के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अलीगंज राजकुमार, टीम एवं एएनटीएफ आगरा जोन प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा, संयुक्त रूप से शामिल थे। काफी माल नशा करने वालों को बेचा एसएसपी ने बताया कि बरामद की गाड़ी के जरिए पहले भी आरोपी कई पेटी बेच चुके हैं। बताया कि मादक पदार्थ का नशा करने वाले लोगों को बेच दी हैं और शेष पेटियों को बेचने जाते समय पकड़ लिया। 25 लाख के बताए जा रहे ...