शामली, दिसम्बर 22 -- सोमवार को लखनऊ स्थित विधानसभा परिसर में समाजवादी पार्टी के सभी विधान परिषद सदस्यों ने प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कोडिन कफ सिरप मामले, जाति विरोधी नीति, चित्रकूट में सामने आए ट्रेजरी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग तथा प्रदेश में लगातार बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को घेरा गया। धरना-प्रदर्शन में शामली से एमएलसी किरणपाल कश्यप ने भी भाग लिया और सरकार पर जनविरोधी कार्यशैली अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार गंभीर मामलों की निष्पक्ष जांच कराने से बच रही है। कोडिन कफ सिरप प्रकरण में दोषियों पर सख्त कार्रवाई न होने से जनता में रोष है, वहीं जाति के आधार पर भेदभावपूर्ण नीतियां सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा रही हैं। एमएलसी किरणपाल कश्यप ने चित्...